मंडियों में कार्यवाहक सीएम व विधायकों के दौरे, लापरवाही पर कार्रवाई,खरीद में देरी पर हैफेड मैनेजर-इंस्पेक्टर 6 सस्पेंड, हेराफेरी में 6 आढ़तियों पर केस
प्रदेश की मंडियों में कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी समेत कई विधायकों ने दस्तक दी। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर किसानों से समस्याएं पूछीं और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी की। कुरुक्षेत्र की लाडवा मंडी में कार्यवाहक सीएम नायब सैनी को कई किसानों और व्यापारियों ने धान खरीद सुचारु नहीं होने को लेकर अफसरों के खिलाफ शिकायत की। आरोप लगाया कि व्यापारियों को पर्याप्त बारदाना नहीं दिया गया है। कम नमी होने के बावजूद ज्यादा कट लगाया जा रहा है। इस पर नायब सैनी ने हैफेड के मैनेजर/इंस्पेक्टर कुलदीप जांगडा को व डीएफएससी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। नायब सैनी ने कहा कि खरीद में कोई ढील बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई होगी। अम्बाला सिटी अनाज मंडी में एसीएस अकुंर गुप्ता को किसानों ने समय से खरीद व उठान कराने की मांग की। इसके अलावा यमुनानगर में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फर्जी पंजीकरण मामले में छह आढ़तियों पर केस दर्ज किया गया है। आज शाम 5 बजे से रविवार रात 12 बजे तक मंडियों में आवक व खरीद बंद रहेगी, केवल उठान होगा
468 एकड़ धान का पंजीकरण फर्जी मिला
यमुनानगर में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों के धान की फसल का फर्जी पंजीकरण कराए जाने का मामला सामने आया है। कृषि अधिकारी आदित्य प्रताप ने बताया कि कुछ किसानों ने उन्हें जानकारी दी है कि उनकी धान की फसल का किसी और ने पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया है, जिस कारण वे धान नहीं बेच पा रहे। किसानों ने न्यू अनाज मंडी छछरौली व न्यू बाला सुंदरी ट्रेडिंग कंपनी के नीटू सरपंच, बिट्टू, बॉबी, प्रवीण, सुनील व सचिन आढ़ती पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने 468 एकड़ धान का फर्जी पंजीकरण कराया है।
विधायकों ने कराई नमी की जांच, कहीं ज्यादा, कहीं कम
करनाल में नवनिर्वाचित विधायकों ने अनाज मंडियों का दौरा किया। किसानों ने पीआर धान की सरकारी खरीद को लेकर आ रही परेशानी को सामने रखा। करनाल मंडी में किसान ने विधायक जगमोहन आनंद के सामने समस्या रखी कि नमी अधिक बताकर उनकी धान की खरीद नहीं की जा रही है। जांच की तो 21% नमी मिली। इसकी खरीद नहीं की गई। वहीं, किसानों ने बताया कि समर्थन मूल्य से कम रेट में धान खरीदी जा रही है। यहां मिलीभगत हो रही है। विधायक के पूछने पर किसानों ने मिलर्स व अधिकारी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। विधायक ने दो दिन में समस्याओं के समाधान के आदेश दिए हैं। इनके अलावा सोनीपत, कुरुक्षेत्र, जींद समेत कई जिलों के विधायक मंडियों में पहुंचे और जल्द खरीद के आदेश दिए।
रास्तों में धान डालने वाले 30 आढ़तियों को नोटिस कैथल, ढांड, पूंडरी, कौल, चीका से लेकर अन्य कई मंडियों में ऐसे हालात हैं, जिससे किसान सड़कों व प्राइवेट जगहों पर धान डालने को मजबूर हैं। कैथल में मंडियों के रास्तों के बीच में किसानों की धान डलवाने वाले करीब 30 आढ़तियों को मार्केट कमेटी की तरफ से नोटिस दिए गए हैं।