हरियाणा में अनाज मंडी 4 दिन के लिए रहेगी बंद, नहीं होगी फसल खरीद।
हरियाणा में अनाज मंडियों में खरीफ फसलों की खरीद लगातार बढ़ती जा रही है बड़ी संख्या में किसान धान की फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं इसी बीच किसानों के लिए एक आवश्यक खबर है कि अगले सप्ताह त्योहारों के सीजन के चलते मंडियों में चार दिन का अवकाश रहेगा यानी चार दिन में मंडियों में फसल खरीद नहीं की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों को संदेश दिया गया कि जिसका नंबर आए उसी किसान को मंडी में बुलाया जाए वही कुछ जगह धान की फसल में नमी के कारण फसल बेचने में देरी हो रही है किसानों ने बताया है कि मंडी में धान बचने के लिए उसे दो दिन तक रहना पड़ता है।
चार दिन की रहेगी छुट्टियां।
व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश भादू के अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है की मंडी में दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष में 30, 31 अक्टूबर वह एक, दो नवंबर तक अवकाश रहेगा ऐसे में चार दिनों तक मंडी में किसी भी तरह की फसल का खरीद नहीं होगा ऐसे में व्यापारियों, एजेंसीयो का मानना है कि 29 अक्टूबर तक मंडी में जो भी फसल आई हुई है इनकी खरीद कि जाएंगी इसके अतिरिक्त किसानों से अपील की गई है कि वह चार दिनों तक मंडी में अपनी फसल लेकर न आए अगर लेकर आएंगे तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।