OpsBreaking

हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी, सोनीपत से शुरू होने जा रहा है नया हाईवे ,किन-किन राज्यों के सफर होंगे आसान जानिए।

हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी, सोनीपत से शुरू होने जा रहा है नया हाईवे ,किन-किन राज्यों के सफर होंगे आसान जानिए।
 
 Haryana the new highway is goin

हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है कि जल्द ही सोनीपत में नया हाईवे शुरू होने वाला है जिसके चलते कई राज्यों का सफर आसान हो जाएगा रिपोर्ट के अनुसार अर्बन एकस्टेशन रोड 2 के सोनीपत सफर पर ट्रायल खत्म होने के बाद NHAI टोल दरें तय कर दी है जल्द ही इस हाइवे को शुरू कर दिया जाएगा सोनीपत से लेकर बवाना तक 29 किलोमीटर के सफर के लिए कार चालक को ₹65 टोल चुकाना होगा वही इस रूट पर जो टोल लगाया गया है .

वह पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा  बिना किसी बूथ के ही टोल कटेगा वही ऐसा करने वाला यह देश का पहला हाईवे होगा जिसकी शुरुआत लोगों को जागृत करने के लिए और सभी वाहनों पर फास्ट ट्रैक लगाने के लिए की गई है यह एक नया हाईवे शुरू होने के बाद सोनीपत से बवाना तक का सफर 20 मिनट में तैयार हो जाएगा जिसमें अभी एक घंटा लगता है दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का 70 किलोमीटर का सफर 1 घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा इसमें दिल्ली ,अमृतसर और एनएच 44 पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा और पंजाब हरियाणा और बाहरी दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होंगी।


क्या देना होगा टोल शुल्क।

कार ,जीप ,वेन वाहनों के लिए ₹65 मिनी बस हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए 105 रुपए दो एक्शन के व्यावसायिक वाहनों के लिए 225 रुपए और तीन से छह एक्सल वाहनों के लिए 350 रुपए सात या इससे अधिक एक्सेल वाहनों के लिए 430 रुपए टोल देना होगा।