Haryana में लाखों वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, अब IGI Airport पर जाने वालों को लगेगा बिल्कुल कम समय, जानें कैसे

Haryana Toll News: हरियाणा में वाहन चालकों के लिए काफी अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। बता दे की सोनीपत से बवाना होते हुए आई. जी. आई. एयरपोर्ट पर जाने वाले वाहन चालकों का सफर अब काफी आसान होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार अब अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 पर ट्रायल खत्म हो गया है। ट्रायल होने के बाद अब एन.एच.ए.आई. ने टोल दरें निर्धारित कर दी है और यह टोल मानव रहित होने वाला है .
वहीँ झिंझौली स्थित देश के पहले बिना कर्मचारी के टोल प्लाजा पर सोनीपत से बवाना तक करीब 29 किलोमीटर के सफर के लिए कार चालक ने 65 तो 7 या इससे ज्यादा एक्सल वाले वाहन चालकों ने 430 रुपए चुकाने होंगे। ये दरें तय की गई। ख़ुशी की बात वाहन चालकों के लिए ये होगी की अब सोनीपत से आई.जी. आई. एयरपोर्ट का करीब 70 किलोमीटर का सफर एक घंटे में पूरा हो जाएगा। जो आपके समय की बचत के साथ साथ अब आपका सफर भी काफी आसान करने वाली है।
ट्रेफिक से भी मलेगा निजात
बता दे की एन. एच. ए. आई. अधिकारियों अनुसार अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 पर टोल कलैक्शन बिलकुल अब मानवरहित होने वाला है। यहां पर सैंसर द्वारा फास्टैग से ऑटोमैटिक टोल शुल्क कट जाएगा। जिससे अब यहाँ पर अब लम्बी लाइनें नहीं लगने वाली है। वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए मौजूदा समय में आपको एक cash लाइन भी दिखेगी। यहां से गुजरने वाले वाहनों पर फास्टैग लगेगा तो सब कुछ आटोमैटिक हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि इस मार्ग के चालू होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वाहनों की संख्या में कमी आएगी और काफी हद तक आपको ट्रेफिक से भी छुटकारा मिलने वाला है।