OpsBreaking

हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार गेहूं की बिजाई पर देगी ₹3600 का अनुदान।

हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार गेहूं की बिजाई पर देगी ₹3600 का अनुदान।
 
 सरकार गेहूं की बिजाई पर देगी ₹3600 का अनुदान

हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी है सरकार हरियाणा के आठ जिलों के किसानों को₹3600 प्रति एकड़ अनुदान देंगी इसका ऐलान सरकार ने हाल ही में किया है और संबंधित विभाग से पत्र भी जारी कर दिया गया है जो किसान राज्य सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहता है वह सरकार के कृषि एवं कल्याण विभाग की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है हरियाणा सरकार के कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की ओर से किसानों के लिए एक पत्र जारी कर दिया गया है जिसमें विभाग की ओर से कहा गया है कि खाद्य एवं पोस्ट सुरक्षा गेहूं स्कीम के मध्य प्रदेश के अंबाला ,हिसार, भिवानी, झज्जर ,पलवल, चरखी दादरी, मेवात और रोहतक समेत 8 जिलों में उन्नत तकनीक से अधिक पैदावार देने वाली किस्म माह में गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लॉट पर अनुदान किसानों को दिया जाएगा अनुदान लेने की उच्च किसान कृषि और किसान कल्याण विभाग हरियाणा के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है।


विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में यह भी कहा गया है कि एक किसान अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ दे सकता है वही 20% लाभ अनुसूचित जाति महिला किसान लघु और सीमांत किसानों को दिया जाएगा इसके अतिरिक्त किसान किसी कृषि सामग्री की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को देख सकता है या फोन पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सकता है।


इन आठ जिलों में इतना है बिजाई क्षेत्र और इतना मिलेगा अनुदान।

अंबाला का बिजाई क्षेत्र 140 एकड़ है और सरकार 5.04 लाख रुपए का अनुदान देगी।

भिवानी में बिजाई का क्षेत्र 170 एकड़ है और अनुदान राशि 6 पॉइंट 12 लाख रुपए सरकार देगी।

हिसार में बिजाई क्षेत्र 140 एकड़ है और अनुदान राशि 5.04 लाख रुपए सरकार देगी।

झज्जर का बुवाई क्षेत्र 145 एकड़ है अनुदान राशि 5.22 लाख रुपए सरकार देगी।

मेवात का बिजाई क्षेत्र 120 एकड़ है और अनुदान राशि 4.32 लाख रुपए सरकार देगी।

पलवल का बिजाई क्षेत्र 110 एकड़ है और अनुदान राशि 3.96 लाख रुपए सरकार देगी।

रोहतक का बुवाई क्षेत्र 110 एकड़ है और अनुदान राशि 3.96 लाख रुपए सरकार देगी।

दादरी का बुवाई क्षेत्र 106 एकड़ है 3.8 लाख रुपये सरकार अनुदान देगी।