OpsBreaking

हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी सरकार सभी फसलें खरीदेंगी एमएसपी रेट पर करेगी किसानों के 133 करोड़ बकाया कर्जा माफ।

हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी सरकार सभी फसलें खरीदेंगी एमएसपी रेट पर करेगी किसानों के 133 करोड़ बकाया कर्जा माफ।
 
 farmers in haryana government

haryana news:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा है कि किसानों के अभबियाने के 133 करोड़ का कर्ज़ माफी का ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि अब तक 14 फसल हम एमएसपी पर खरीदते थे लेकिन अब से 10 नई फसल यानी 24 फसलें जिससे  केंद्र सरकार एमएसपी रेट पर खरीदती है अब से हरियाणा सरकार भी एमएसपी रेट पर खरीदेंगी।


2023 में फसलों के प्राकृतिक आपदा से खराब होने के कारण 133करोड़ रुपए एक सप्ताह के अंदर दे दिए जाएंगे 22 जून से 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन करने वाले सभी किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन भी दिए जाएंगे।
 अगर पुरानी ट्यूबवेल के खराब होने पर किसान दोबारा किसी और जगह पर ट्यूबवेल लगता है तो उनके ट्यूबवेलो पर सौर ऊर्जा की शर्त को भी सरकार द्वारा हटा दिया गया है जिनके ट्रांसफार्मर बिजली निगम द्वारा लगाए गए हैं ट्यूबवेल खराब होने पर यह ट्रांसफार्मर बिजली निगम द्वारा अपने खर्चे पर बदले जाएंगे और किसानों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा।


 उन्होंने कहा है कि आज का दिन हमारे लिए खास है हम कुरुक्षेत्र की पावन धरती से चुनाव आगाज कर रहे हैं आने वाले 90दिनों में  विधानसभा क्षेत्र में मारा हरियाणा नॉनस्टॉप हरियाणा के नाम से रैलियां की जाएगी अब प्रदेश में 21 लाख रुपए तक के काम करवाना सरपंचों के हित में होगा सरकार ने लोगों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है युवाओं को बिना पर्ची और खर्च की नौकरियां दी जाएगी आज हरियाणा की तस्वीर बदल गई है पात्र लोगों को सरकारी कर खजाने में पैसा मिल रहा है पहले की सरकारों में डर ,दर्द भ्रष्टाचार का बुलबुला था हमने इसे बदलने का काम किया है।