OpsBreaking

HARYANA NEWS:बस यात्रियों के लिए खुशखबरी मुफ्त सफर करने के लिए यहां से बनवाएं हैप्पी कार्ड ‌।

बस यात्रियों के लिए खुशखबरी मुफ्त सफर करने के लिए यहां से बनवाएं हैप्पी कार्ड ‌।
 
happy card

haryana news:बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है परिवहन विभाग के तरफ से जारी किए जाने वाले हैप्पी कार्ड यात्री गुरुग्राम के सोहना पटौदी और फररूपनगर में भी बनवा सकेंगे इसको लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है,

यह अधिकारी लोगों से आवेदन लेंगे और वहीं से ही लोग अपना हैप्पी कार्ड देंगे हरियाणा रोडवेज की स्कीम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी खुशी मिली है हरियाणा हैप्पी कार्ड परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा मार्च 2016 में शुरू की गई सुविधा का लाभ लेने के लिए भारतीयों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुक्त यात्रा करने के लिए टिकटिंग कार्ड से जोड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया गया जिससे आप1000 किलोमीटर यात्रा कर सकते हैं .

इसको लेकर लाभार्थी को रोडवेज विभाग में इसके लिए आवेदन करना पड़ता है हैप्पी कार्ड का लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके इसको लेकर रोडवेज द्वारा उप मंडल स्तर के बस स्टैंड पर टीमों को बैठा दिया है।

कार्ड फोटो आईडी के साथ होगा मान्य।
रोडवेज अधिकारियों ने कहा है कि आजकल रोडवेज की बस में सफर करने वाले यात्री अपने हैप्पी कार्ड को एक दूसरे से अदला बदली करके बस में यात्रा कर लेते हैं इस पर रोक लगाने के लिए यात्रियों को रोडवेज बस यात्रा करते समय हैप्पी कार्ड के साथ फोटो सहित आईडी भी अपने साथ ही रखनी होगी आईडी को लेकर यात्रियों और परिचालकों  में झगड़ा होता है।

अब तक 4404 लोगों ने किया आवेदन।
गुरुग्राम जिले में हैप्पी कार्ड को लेकर अब तक 4404 लोगों ने आवेदन किया है सभी लोगों को रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड जारी कर दिया है रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड बनाने को लेकर अलग-अलग टीम का गठन किया गया है अब लाभार्थी रोडवेज बस अड्डे सहित सोहना पटौदी और फररूपनगर बस स्टैंड से भी अपना हैप्पी कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए लोगों को पहले आवेदन करना होगा इसके बाद दस्तावेजों की जांच होंगी।