उचाना क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से बनेगा गोगापीर का मंदिर
उचाना क्षेत्र के सेढ़ा माजरा गांव में बनने वाले गोगापीर के मंदिर को लेकर भूमि पूजन किया गया। गांव के तालाब के पास मंदिर का निर्माण होगा। ग्रामीणों के सहयोग से इसका निर्माण कार्य होगा। राजेश, अनिल, राममेहर, बिट्टू, मंदीप, भूपेंद्र, पाला ने बताया कि गांव के लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य होगा। करीब 20 लाख के आस-पास की लागत मंदिर निर्माण पर खर्च होगी। मंदिर की नींव ईंट गोगा मेडी धाम से लेकर आए थे। गोगा मेडी से गोगापीर की प्रतिमा बनवाई जाएगी। करीब 350 गज में मंदिर का निर्माण होगा।
उचाना में चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन आज
उचाना में विशाल ध्वाजा यात्रा एवं श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 7 सितंबर को होगा। श्री सावरियां फैन क्लब उचाना द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। शहर के पुरानी अनाज मंडी के रामलीला मैदान में ये आयोजन होगा। इसको लेकर टीम बना कर शहर में निमंत्रण भी दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि के तौर पर देवेंद्र अत्री, सुषमा अत्री पहुंचेंगे। सुबह 9 बजे लितानी रोड अंडरपास के पास स्थित बाला जी मंदिर के पास से भव्य निशान यात्रा शुरू होगी। इंदौर से शिवम रावत, खाटूश्याम धाम से अजर अली, दिल्ली से सोनी सिस्टर, पानीपत से प्रिंस बजाज खाटू श्याम के गीत प्रस्तुत करेंगे।