OpsBreaking

डीएपी खाद मिलना किसानों के लिए बड़ी परेशानी , पन्नीवाला मोटा में 7 घंटे लाइन में लगने के बाद किसानों को मिला एक-एक खाद का बैग

डीएपी खाद मिलना किसानों के लिए बड़ी परेशानी , पन्नीवाला मोटा में 7 घंटे लाइन में लगने के बाद किसानों को मिला एक-एक खाद का बैग
 
 DAP fertilizer

डीएपी खाद का मिलना किसानों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। हर तरफ डीएपी को लेकर मारामारी देखी जा रही है। सुबह से लेकर शाम तक डीएपी के लिए किसान पैक्सों व खरीद केन्द्रों के बाहर इंतजार में बैठे रहते हैं। गांव फ्त्रीवाला मोटा की पैक्स में किसानों को जैसे ही खाद आने की सूचना मिली तो शनिवार अलसुबह बड़ी संख्या में किसान पैक्स के बाहर एकत्रित हो गए और पैक्स खुलने से पूर्व ही भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।

किसान सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर करीब 1 बजे तक पैक्स के बाहर बैठे रहे। 7 घंटे तक भूखे-प्यासे बैठे रहने के बाद उन किसानों को ही मात्र 1-1 बैग खाद मिली जोकि पैक्स के खाताधारक थे और बाकी किसानों को मायूस हो कर लौटना पड़ा। पैक्स पर 500 बैग खाद आई थी जबकि पैक्स के 450 खाताधारक हैं। वहीं खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए।

पन्नीवाला मोटा पैक्स के अधीन गांव घुकांवाली, रोहिड़ांवाली व बनवाला सहित 4 सैल प्वाइंट पड़ते हैं। जिन पर घुक्कांवाली में 250, रोहिड़ांवाली में 500, पन्नीवाला मोटा में 500 तथा बनवाला सैल प्वाइंट पर 500 बैग खाद आई थी। घुक्कांवाली व पन्नीवाला मोटा में प्रत्येक किसान को खाते के हिसाब से मात्र 1-1 बैग खाद ही दी गई।

वहीं बनवाला में किसानों को 1 से 2 बैग खाद ही मिली। फ्त्रीवाला मोटा पैक्स के प्रबंधक रायसिंह ने बताया कि 2 हजार बैग खाद की डिमांड भेजी गई थी। उम्मीद है कि दूसरा रैंक जल्द ही लगेगा। पन्नीवाला मोटा में करीब 20 दिन पूर्व खाद आई थी जबकि बनवाला व रोहिड़ांवाली में पहली बार खाद आई है।