हरियाणा के सिरसा जिले में 12 जगह लगी आग, रेडीमेड, फर्नीचर, मकान और स्क्रैप की दुकानों का सामान जलकर हुआ राख
हरियाणा के सिरसा जिले में दीपावली पर्व पर पटाखों के कारण कई दुकानों, मकान, गोदाम और घरों में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड को कई जगहों पर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दीपावली पर लोगों ने देर रात तक पटाखे फोड़े, जिस कारण 12 जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई। हालांकि इन घटनाओं में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति के नुकसान ने कई व्यापारियों और घर मालिकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। ऐसे में रातभर दमकल गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजर आईं। गुरुवार रात को कल्याण नगर की गली नंबर 3 के मकान में आग लग गई। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वहीं, परशुराम चौके पर स्थित शॉर्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंवकर आग पर काबू पाया। गांव कंवरपुरा में लकड़ी के ढेर, बरनाला रोड पर द सिरसा स्कूल के पास पराली के ढेर व गांव जोधकां के खेत में 2 कनाल में पड़ी पराली के ढेर में पटाखों के कारण आग लग गई। पराली के ढेर में आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इस दौरान संचालकों को 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ। भगवान परशुराम चौक पर स्थित विजय मेडिकल स्टोर पर साढ़े 7 बजे अचानक आग लग गई। स्टोर मालिक घटना के समय घर पर दीपावली पूजन कर रहा था। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुरानी डिंग मंडी के पास दुकान में लगी आग
पुरानी डिंग मंडी के पास पेस्टीसाइड की दुकान में रात्रि को आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। ऑटो मार्केट में पटाखा स्टॉल के पास मौजूद गाड़ी को डिंग के लिए रवाना किया गया। दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुकान संचालक प्रहलाद सिंह का कहना है कि आगजनी से उन्हें 50 से 60 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। ऑटो मार्केट स्थित पुराने टायरों की दुकान में रात्रि को आग लग गई। जिससे संचालक को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं गली बेरी वाली में एक मकान की छत पर पड़े कबाड़ में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी के सामने पटाखों की चिंगारी से वृक्षों में आग लग गई।
प्रशासन दिखा अलर्ट, समय पर पहुंची दमकल गाड़ी
डीसी शांतनु शर्मा के निर्देशों पर आगजनी की घटनाओं को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां शहर में जगह-जगह तैनात की गई थीं। घटना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंची और आगजनी पर काबू पाया। डीसी ने भी दमकल कर्मियों की सराहना की।
रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में लगी आग
शिव चौक स्थित गली लेख सिंह वाली में श्रीराम गारमेंट्स के कपड़ों के गोदाम में करीब साढ़े 10 बजे पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने संचालक को फोन किया और र तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। संचालक व आसपास के लोगों ने बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की। कपड़ों के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते लपटें ज्यादा बढ़ गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग ज्यादा होने के चलते दमकल विभाग से एक गाड़ी और मंगवाई गई। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। संचालकों ने बताया कि अभी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।