नहर के तल को ऊंचा उठाने की मांग,बकरियांवाली गांव में धरनारत किसान आज फिर लगाएंगे जाम

चौपटा क्षेत्र में शेरांवाली माइनर के तल को ठंचा उठाने की मांग को लेकर गांव बकरियांवाली में 4 गांवों के किसान बुधवार को 17वें दिन धरनारत थे। जहां गांव चौबुर्जा, बकरियांवाली, मोडियाखेड़ा, गुडियाखेड़ा व माधोसिंघाना के किसान जसपाल, ख्यालीराम, भूप सिंह, सिंह, महेंद्र, भूराराम, जीतराम, रमेश, प्रेमसुख, भलेराम, रामप्रताप, बेगराज, अमीरचंद, विनीत व सुभाष कड़वासरा ने सिंचाई विभाग के एसई का पुतला फूंका।
रोषित किसानों ने सरकार व सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं बड़े
आंदोलन बारे चेताया। किसानों ने कहा कि 1 सितंबर से शेरांवाली नहर का तल ऊंचा करवाने के लिए गांव बकरियांवाली सहित 4 गांवों के सैकड़ों किसान शांतिपूर्वक धरना लगाए थे। अनेक बार प्रशासन से समाधान की मांग की गई, जिसमें बताया गया कि 25 साल पुरानी मांग है। मगर जिला प्रशासन और सबंधित विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे किसानों में सरकार और संबंधित विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। बीते शुक्रवार को जमाल- कुतियाना मार्ग पर दो घंटे जाम लगाया था। अब वीरवार को जाम लगाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।