शेरांवाली माइनर के लेवल को लेकर 8वें दिन भी बेमियादी धरने पर डटे रहे किसान

चौपटा क्षेत्र में शेरांवाली माइनर के लेवल सुधार की मांग को लेकर किसान बेमियादी धरने पर डटे हैं। मंगलवार को 9वें दिन किसानों ने धरनास्थल पर भंडारा लगाया। जिसमें गांव चौबुर्जा, बकरियांवाली, मोडियाखेड़ा, गुडियाखेड़ा व माधोसिंघाना सहित पांच गांवों के किसानों के समर्थन में अनेक किसान संगठन उतर आए हैं।
जहां धरनारत किसानों की जायज मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान सुभाष कड़वासरा ने कहा कि चुनाव से पहले दिन
सिंचाई विभाग के एक्सईएन और एसडीईओ आए थे।
मगर उसके बाद किसी अधिकारी ने किसानों की सुध तक नहीं ली। जिससे उनमें प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। किसानों ने कहा कि नहराणा हेड से निकलने वाली शेरांवाली माइनर का पुनर्निर्माण शुरू किया गया। लेकिन बार- बार पांच गांवों के किसानों की मांग के बावजूद माइनर का लेवल दुरूस्त नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में 5 गांवों के किसानों का करीब 2 हजार एकड़ रकबा में सिंचाई प्रभावित है। इससे संबंधित ज्ञापन डीसी को भी किसान सौंप चुके हैं। इसके बावजूद किसानों की सुनवाई नहीं हुई।