Jind News: धान की खरीद न होने से किसानों तथा आढ़तियों ने जींद-कैथल मार्ग पर लगाया जाम
Jind News: जींद जिले के नगूरां खरीद केंद्र पर पीआर धान की खरीद नहीं होने से नाराज किसानों तथा आढ़तियों ने सोमवार सुबह जींद-कैथल मार्ग पर नगूरां पावर हाउस के सामने सडक के बीचोंबीच टैÑक्टर-ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही नगूरां चौकी प्रभारी नफे सिंह तथा अलेवा मार्केट कमेटी सचिव विकास ढिल्लो मौके पर पहुंचे तथा जाम लगा रहे किसानों तथा आढ़तियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान तथा आढ़ती मौके पर किसी बड़े अधिकारी के आने की जिद पर अड़े रहे।
आखिरकार दो बजे के करीब अलेवा के बीडीपीओ अक्षयदीप चौहान जाम लगा रहे किसानों तथा आढ़तियों के बीच पहुंचे तथा डीएम संदीप पुनिया से किसानों तथा आढतियों की फोन पर बात करवा किसानों की समस्या का शाम तक समाधान करवाने का आश्वासन देकर करीब चार घंटे से लगे जाम को खुलवा दिया। जाम के कारण सडक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई।
जाम लगा रहे किसानों का कहना था कि धान से नगूरां खरीद केंद्र पूरी तरह से भर चुका है, लेकिन प्रशासन धान खरीद करने में तेजी नहीं ला रहा है। नगूरां खरीद केंद्र पर 12 हजार क्विंटल के करीब धान की आवक हो चुकी है लेकिन केंद्र पर अलाट दोनों एजेंसियों ने अभी तक महज चार हजार क्विंटल धान की खरीद की है।
पहले तो धान में नमी ज्यादा होने का बहाना बनाया जाता था लेकिन अबकी बार तो धान की फसल मानकों पर खरी उतर रही है। फिर भी जिला प्रशासन द्वारा धान की खरीद में किसी प्रकार की रूचि नहीं दिखाई जा रही है। सरकार ने एक बार तो नवनिर्वाचित विधायकों को मंडियों में उतार कर किसानों को कुछ हद तक खुश करने का प्रयास किया लेकिन विधायकों के कहने के बावजूद भी प्रशासन ने किसानों की फसल को एमएसपी पर नहीं खरीद कर औने-पौने दामों पर खरीदा जा रहा है।
किसानों ने कहा कि एक अक्टूबर से नगूरां खरीद केंद्र पर धान की खरीद के लिए नजरें लगाए बैठे हैं लेकिन केंद्र के चालू होने के करीब चौदह दिन बाद भी किसानों की अभी तक किसी प्रकार की धान की फसल नहीं खरीदी है। जिसके कारण किसानों तथा आढ़तियों में सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ रोष है। किसानों ने कहा कि चाहे तो जिला प्रशासन उनकी फसल की शाम तक खरीद शुरू करें अन्यथा किसान दुबारा से सड़क जाम करने पर मजबूर होगें।