डीएपी खाद लेने आए किसान का सोसायटी के सेल्समैन से झगड़ा, केस
डीएपी खाद लेने आए किसान का सोसायटी के सेल्समैन से झगड़ा, केस
Nov 2, 2024, 12:33 IST
करनाल गोबिंदगढ़ डाचर में डीएपी खाद वितरण के दौरान पैक्स के सेल्समैन और किसान में झगड़ा हो गया। सेल्समैन ने किसान के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाचर पैक्स सोसायटी बैंक में कार्यरत सेल्समैन पलविंद्र सिंह ने शिकायत दी कि हमारे पैक्स में डीएपी खाद किसानों को देने के लिए आया हुआ है। यह खाद उन किसानों को देना है, जिन्होंने पैक्स का कोई लोन नहीं देना है। 30 अक्टूबर को वह किसानों को खाद दे रहा था। उसी समय जानपाल सिंह वासी डाचर डेरा वाला खाद लेने के लिए आया और पैक्स में आकर कहने लगा कि उसको खाद दो। उसने कहा कि अपने खाते में पैसों भर दो और खाद ले जाओ। इस पर किसान व सैल्समेन का झगड़ा हो गया।