अग्रोहा धाम में सरोवर में स्नान के साथ शुरू हुआ मेला, देशभर से पहुंचे श्रद्धालु
अग्रोहा धाम में आयोजित 41वें वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। रविवार तड़के 5 बजे मेला शक्ति सरोवर में स्नान के साथ प्रारंभ हुआ। मेला देर रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धा एवं मनोरंजन का अनोखा संगम मेले में नजर आया। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में देश के कोने-कोने से वैश्य समाज के लोगों ने भाग लिया। सुबह 4 बजे धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई, लेकिन दोपहर को मेला पूरे पीक पर नजर आया। मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के करीब 700 सेवादारों के अलावा करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात थे।
अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व उसके दोनों बेटे के नेतृत्व मे टीमें व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाए कैंप में 500 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।महाभारत सीरियल के 'अर्जुनव युधिष्ठिर' आकर्षण का केंद्र बने
अग्रोहा मेले में आए हुए टीवी कलाकार व महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान व अर्जुन सूरज थापर लोगों के लिए आकर्षक केंद्र बने हुए थे। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। यहां तक की लोग उनके साथ सेल्फी तक लेते हुए नजर आए। मेले में विकास ट्रस्ट अग्रोहा की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वैश्य समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक रहा। महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी ने आए हुए भक्तों को प्रवचन के माध्यम से आशीर्वाद दिया।