बीमारियों से बचाव हेतु व्यायाम व संतुलित भोजन अनिवार्य : डॉ. शुभम
बीमारियों से बचाव हेतु व्यायाम व संतुलित भोजन अनिवार्य : डॉ. शुभम
Updated: Jan 24, 2025, 10:23 IST

पुलिस लाइंस स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. शुभम ने अपनी सहयोगी टीम द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सक की टीम ने प्रत्येक बच्चे की आंख, नाक, स्किन, हीमोग्लोबिन आदि की बारीकी से जांच की गई। सभी बच्चों के वजन व लंबाई की भी सूची बनाई गई। चिकित्सा कैंप में चिकित्सकों ने बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कर स्वास्थ्य संबधी टिप्स भी दिए। इस कैंप के अंतर्गत डा. शुभम ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में जाकर प्रतिदिन व्यायाम अवश्य करें। प्रदूषण और भागदौड़ भरे वातावरण में संक्रामक बीमारियां हमें शीघ्र घेर लेती हंै। इससे बचाव हेतु व्यायाम करने और संतुलित भोजन लेने के साथ समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की भी सलाह दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्या रजनी यादव ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए स्वस्थ शरीर का होना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उज्ज्वल भविष्य हेतु बच्चों को अपनी सेहत के प्रति सजग रहना चाहिए। इस दौरान अंशुल, गीता स्वास्थ्यकर्मी, डॉ. ज्योति (एएमओ), आयुष (चिकित्सक अधिकारी) व शिक्षकगण मौजूद रहे।