OpsBreaking

EPFO:ईपीएफओ अधिकारी, अस्सिस्टेंट कमिश्नर 2 लाख रिश्वत लेने का आरोप, गिरफ्तार

EPFO:ईपीएफओ अधिकारी, अस्सिस्टेंट कमिश्नर 2 लाख रिश्वत लेने का आरोप, गिरफ्तार
 
 EPFO official assistant commissioner

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में कार्यरत एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल तथा पीएफ विभाग के अस्सिस्टेंट कमिश्नर निलंजन गुप्ता को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने विद्यालय की प्राप्त पीएफ संबंधी शिकायत का निपटारा करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।

अधिवक्ता मोहित ने एसीबी सोनीपत की टीम को बताया कि ईपीएफओ में कार्यरत प्रवर्तन अधिकारी मुकेश खंडेलवाल तथा पीएफ विभाग के सहायक आयुक्त निलांजन गुप्ता ने दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके क्लाइंट के विद्यालय के पीएफ संबंधी शिकायत का निपटारा करने के बदले में दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। उनसे पहले 15 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में दो लाख रुपए में सौदा हुआ था। इसकी शिकायत के बाद एसीबी टीम एक्शन ने आई। अधिवक्ता मोहित अपने क्लाइंट की तरफ से रुपए लेकर गए। एसीबी के इंस्पेक्टर फतेह सिंह, एएसआई मंदीप व अन्य भी वहां पर जाल बिछाकर खड़े रहे। जब उन्होंने रिश्वत की राशि थमाई तो टीम ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। टीम ने दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।