OpsBreaking

HKRN के तहत कार्यरत कर्मचारी, बिजली कर्मियों को भी मिलेगा दिवाली बोनस

HKRN के तहत कार्यरत कर्मचारी बिजली कर्मियों को भी मिलेगा दिवाली बोनस
 
electricity workers working under hkrn

बिजली कर्मचारियों को दिवाली पर दो हजार रुपए का बोनस दिया जाएगा। यह बोनस गिफ्ट के रूप में होगा।

इसे लेकर बिजली निगम की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बोनस की फाइल कई दिनों से चल रही थी। बिजली मंत्री अनिल विज के पास पहुंची तो उस पर उन्होंने तुरंत हस्ताक्षर कर आगे बढ़ा दिया था। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण में सभी ग्रुप-डी व सी के नियमित कर्मचारियों के साथ एचकेआरएन के तहत कार्यरत और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को दो हजार रुपए का टोकन दिया जाएगा। दिशा- निर्देशों में कहा गया है कि अनुबंधित, एचकेआरएन व डीसी रेट आदि पर लगे कर्मचारियों को 29 तो नियमित कर्मचारियों का वेतन 30 अक्टूबर को दे दिया जाए। क्योंकि इसके बाद तीन नवंबर तक अवकाश रहेगा।