SIRSA NEWS:आज बाधित रहेगी बिजली,शहरी क्षेत्र में दिवाली से पहले बिजली निगम की ओर से सब स्टेशन पर मरम्मत का काम करवाया जाएगा
ऐसे में शहर की विभिन्न कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके लिए निगम कार्यालय की ओर से बाकायदा
आमजन के सूचना भी जारी की गई है।
निगम अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें मंथन के बाद फैसला लिया गया कि दिवाली के त्योहार से पहले तैयारियां पूरी की जाएं। ताकि बिजली आपूर्ति बिना बाधा के सप्लाई होती रहे और हादसे भी न हो। इसके अलावा डबवाली रोड स्थित सब स्टेशन की पैंटेनेंस भी करवाए जाने का फैसला लिया गया। इसके लिए गुरुवार को काम शुरू करवाया जाएगा। इसलिए शहरी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में बुधवार को बिजली सप्लाई बाधित रखी जाएगी।
इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
गुरुवार को डबवाली रोड स्थित सब स्टेशन की मरम्मत का काम शुरू होगा। इसके अलावा डबवाली रोड और आसपास ऐसे पेड़ों की टहनियों को भी काटा जाएगा जो बिजली की तारों से टकराती हैं। कई बार आंधी-तूफान और बारिश के दौरान इन पेड़ों की टहनियों के कारण हादसे भी होने का भय रहता है। इसलिए गुरुवार को पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सी ब्लाक, ई ब्लाक, डबवाली रोड, सदर बाजार, रोडी बाजार, सूरतगढ़िया बाजार, सुभाष बस्ती, कपास मंडी, मोहता मार्केट, मीना बाजार, वाल्मीकि चौक की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
शिकायत के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
शहरवासियों के लिए बिजली निगम की ओर से बाकायदा शिकायत और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि बिजली समस्या संबंधित शिकायत करने के लिए विभाग द्वारा जारी नम्बरों पर (बिजली सुविधा केन्द्र) 9812163045 व 9812163046 पर दर्ज करवा सकते हैं।
बिजली के मरम्मत के काम की तैयारियां पूरी : जेई
* गुरुवार को मैंटेनेंस का काम करवाया जाना है। इसलिए कुछ एरिया में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। त्यौहारी सीजन के कारण रिपेयर करवाई जानी है।”