OpsBreaking

sirsa news:डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद्र ने शहर के गन हाउस किए चेक

 
dsp headquarters
sirsa news:डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद्र ने शहर सिरसा के गन हाउस में स्खें हथियारों को चेक कर गन हाउस चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान डीएसपी ने गन हाउस संचालकों से कहा कि जो भी हथियार उनके पास जमा कराए गए हैं, उनका अच्छी तरह से रखरखाव करें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति को उसका असला न सौंपे। उन्होंने संचालकों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति को नया हथियार न बेचे । डीएसपी हेड क्वार्टर सुभाष चंद्र ने सभी लाइसेंसी असला धारकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने हथियार नजदीकी थाने में अथवा गन हाउस में शीघ्र जमा करवाना सुनिश्चित करें। अगर किसी भी असला-धास्क ने निश्चित समय अवधि में अपने हथियार जमा नहीं करवाए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर लाइसेंस रद्द किया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को M होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का गहनता से पालन करे।