OpsBreaking

जींद में डीपीआईयू बैठक का हुआ आयोजन, सभी विद्यालयों मे निपुण मिशन अभियान के तहत सही ढंग से कार्य करने पर हुई चर्चा 

 
dpiu meeting

jind news:जींद में निपुण हरियाणा मिशन के तहत बालवाटिका से पांचवीं कक्षा के बच्चों को नई शिक्षण पद्धति से पढ़ाया जा रहा है। कक्षा कक्ष में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सही ढंग से कार्य करवाया जा रहा है या नहीं इस पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे चिंतन मंथन करने के लिए जिला स्तरीय डीपीआईयू बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र ने करते हुए बताया कि जिला स्तर पर डीपीआईयू बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि खंड स्तर पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी व खंड संसाधन संयोजक यह सुनिश्चित करे की उनके खंड के सभी विद्यालयों मे निपुण हरियाणा मिशन के तहत सही ढंग से कार्य किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारियों को निपुण मिशन के तहत धरातल पर सही कार्य करने का संदेश दिया और बताया कि विभाग द्वारा जिले के 50 प्राथमिक विद्यालयों का थर्ड पार्टी एसएसमेंट कार्य पूरा हो चुका है जिसका परिणाम सितंबर महीने में ही आने की उम्मीद है। इसलिए सभी को अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाना जरूरी है। 

अगले महीने होने वाली गतिविधियों पर हुई चर्चा 


जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने जिले मे चल रही गत मास की गतिविधियों के बारे मे चर्चा करते हुए इस मास के क्रिया कलापों की विस्तृत जानकारी दी तथा साथ ही अगले महीने करवाए जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की व साथ ही सभी को अवगत करवाया की अबकी बार विभाग से 80 प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया गया है इसलिए सभी अधिकारी अपने खंड के सभी बच्चों की स्कूल वाइज पहचान करें की अभी तक कितने बच्चे स्कूल अनुसार, कक्षा अनुसार निपुण होने का लक्ष्य पूरा कर चुके हैं।