Jind News: लितानी रोड रेलवे लाइन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग हूई तेज, अंडरपास शुरू होने से फाटक बंद कर दोनों तरफ बनाई रेलवे ने दीवार
Jind News: उचाना क्षेत्र में लितानी रोड पर फाटक बंद होने के बाद फुट ओवर ब्रिज की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसको लेकर हिसार लोकसभा सांसद जयप्रकाश से दुकानदार, राहगीर गिल कर मांग पत्र दे चुके है तो पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से भी इसको लेकर लोग पहले मिल चुके है।
लितानी रोड पर यू आकार अंडरपास बनने के बाद फाटक को बंद कर दोनों तरफ चार दीवारी रेलवे द्वारा बना दी गई है। ऐसे में राहगीरों को अंडरपास से लंबा चक्कर काट कर आना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों को हो रही है। अंडरपास से होकर लंबा चक्कर काटने से बचने के लिए जो दीवार फाटक के दोनों तरफ है उसको फांद कर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों के अलावा लोग आ जा रहे है।
इस तरह से फाटक पार करने से हादसा होने का डर भी बन रहा है। उचाना कलां की तरफ सरकारी स्कूल, बरवाला, हिसार, हांसी आने-जाने वालों के लिए बस स्टॉप है। शहर की तरफ महिला कॉलेज, विभिन्न बैंक, बस स्टैंड सहित अन्य विभागों के कार्यालय है। ऐसे में हर रोज दोनों तरफ लोगों का आवागमन रहता है।
फाटक बंद करने से लोगों को हो रही है भारी परेशानी
विक्की, राजा, सुभाष, मांगेराम ने कहा कि अंडरपास शुरू करने से पहले लितानी रोड फाटक पर फुट ओवर ब्रिज बनाना चाहिए था। अब फाटक को बंद कर दोनों तरफ दीवार बना दी है। अंडरपास से लंबा चक्कर काट कर पैदल आने-जाने वाले राहगीरों को आना-जाना पड़ रहा है। बीमार, बुजुर्ग को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।
काफी संख्या में स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थी एवं राहगीर मजबूरी में लंबा चक्कर काटने की बजाए दीवार फांद कर लाइन पार करके आ-जा रहे है। ऐसे में हादसा होने का डर भी बना हुआ है। बारिश के समय अंडरपास में पानी भरने से पैदल आने-जाने वाले का आना-जाना बंद के बराबर हो जाता है। यहां पर फुट ओवर ब्रिज रेलवे बनाए ताकि राहगीरों को हो रही परेशानी दूर हो।