OpsBreaking

साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी में संलिप्त पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी में संलिप्त पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
 
पंजाब नेशनल बैंक

साइबर क्राइम(cyber crime) ईस्ट पुलिस ने साइबर ठगी में संलिप्त बैंक कर्मी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस को बीती 19 जून को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि जालसाजों ने शेयर मार्केट(share market) में इन्वेस्टमेंट(investment) के नाम पर उससे करीब 1 करोड़ 20 लाख 70 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस दो आरोपियों को गुरुग्राम(gurugram) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान यूपी के एटा निवासी रोहित शर्मा व फर्रुखाबाद (farookhabad)के विश्वास कुमार के रूप में हुई। आरोपी विश्वास कुमार पीएनबी(pnb) कायमगंज (यूपी) शाखा में डिप्टी मैनेजर (deputy manager)है। रोहित का बैंक खाता में था। यह खाता रोहित व विश्वास ने एक फर्म के नाम पर झूठे पते पर खुलवाया था। फिर खाता रोहित शर्मा ने 1 लाख रुपए में आरोपी को साइबर ठगी(cyber crime) के लिए उपलब्ध करवाया था।