OpsBreaking

सी वी रमन जयंती पर जीएनसी सिरसा में हुई पोस्टर मेकिंग स्पर्धा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राहुल ने प्रथम व योगिता ने पाया दूसरा स्थान

सी वी रमन जयंती पर जीएनसी सिरसा में हुई पोस्टर मेकिंग स्पर्धा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राहुल ने प्रथम व योगिता ने पाया दूसरा स्थान
 
 पोस्टर मेकिंग स्पर्धा

राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में भारतीय भौतिक शास्त्री चंद्रशेखर वेंकटरमन जयंती के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डॉ. संदीप गोयल के संरक्षण, भौतिकी विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं भौतिकी विज्ञान विषय परिषद प्रभारी डॉ. भारती शर्मा व सह-प्रभारी विस्तार व्याख्याता सीमा रानी के संयोजन में आयोजित इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले डॉ. भारती शर्मा ने विद्यार्थियों को सी वी रमन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

डॉ. भारती शर्मा ने कहा कि प्रख्यात भारतीय भौतिक शास्त्री
चंद्रशेखर वेंकटरमन, जो सी वी रमन के नाम से ज्यादा विख्यात हैं, द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन का किया गया। एक ऐसा उत्कृष्ट आविष्कार है जिसे उन्हीं के नाम पर रमन प्रभाव के तौर पर जाना जाता है। भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके विलक्षण योगदान के मद्देनजर सी वी रमन को 1930 में भौतिकी का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया। सी वी रमन को 1954 में भारत रत्न पुरस्कार व 1958 में लेनिन शांति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इसके उपरान्त आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल ने प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा योगिता ने द्वितीय व बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा विधि ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस प्रतियोगिता के दौरान विस्तार व्याख्याताओं सरिता व पूजा ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर भौतिकी विज्ञान विषय परिषद की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।