OpsBreaking

CRM scheme: कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए ब्लॉक वाइज कार्यक्रम तय किया गया, सत्यापन 30 नवंबर को होगा

CRM scheme: कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए ब्लॉक वाइज कार्यक्रम तय किया गया, सत्यापन 30 नवंबर को होगा
 
CRM scheme

उप निदेशक कृषि डॉ. सुखदेव सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा आगामी 30 नवंबर को व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में सीआरएम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा ब्लॉक वाइज कार्यक्रम तय किया गया है जिसके तहत 30 नवंबर को खंड नाथूसरी चौपटा व सिरसा के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन स्थानीय मिनी बाइपास, दशहरा ग्रांउड, नजदीक देवीलाल यूनिवर्सिटी के सामने किया जाएगा। इसके अलावा खंड डबवाली, ओढ़ां व बड़ागुढ़ा के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी ओढ़ां में व खंड रानियां व ऐलनाबाद के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मंडी श्री जीवन नगर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए किसान अपने साथ कृषि यंत्र का बिल व ई वे-बिल, ट्रैक्टर, वैद्य ओरिजिनल आरसी, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर पेंट से किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए। साथ ही सही तरीके मशीन सीरियल नंबर की लेजर कटिंग की होनी चाहिए।

ओमप्रकाश कासनियां को सर्वसम्मति से चुना एमपैक्स रूपावास का चेयरमैन

दी रुपावास बहुउद्देशीय प्राथमिक एग्रीकल्चर समिति रूपावास के प्रबंधक कमेटी (एमपैक्स) के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ओम प्रकाश कासनियां को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया तथा कमला सहारण वाइस चेयरमैन चुनी गई। सदस्यों की बैठक सहकारी समितियां निरीक्षक नरेश कुमार और रामफल की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक में 7 नवनिर्वाचित डायरेक्टर ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए रामफल ने बताया कि एमपैक्स रुपावास के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बरासरी पैक्स प्रबंधक इंद्र सिंह, ओम प्रकाश, सरपंच उदय पाल ढिल्लो, ब्रांच मैनेजर सुभाष गोदारा, मार्केट समिति के अध्यक्ष रोहतास पूनिया, इंद्रपाल ओलख, इंद्रपाल पटवारी, अमित बैनीवाल और पैक्स के सदस्य मौजूद रहे। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से ओम प्रकाश को चेयरमैन और कमला सहारण वाइस चेयरमैन चुनी गई।