हांसी ,दिल्ली रोड़ पर और ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू,हांसी भिवानी 148 बी फोरलेन रोड़ के लिए यहां पर बनाया जा रहा है ओवरब्रिज।
चालक ओवरब्रिज के नीचे से जाएंगे।
तकरीबन 1 वर्ष में ओवरब्रिज बनाने का काम पूरा होने की संभावना जताई जा रही है यहां पर 8 पिलर खड़े कर दिए गए हैं यह ओवरब्रिज झांसी ,भिवानी 148 बी फोर लेन रोड योजना का एक हिस्सा है यह बाईपास हांसी ,दिल्ली रोड पर बनी प्रोवाइड से शुरू होगा और भिवानी में पुराने बाईपास के साथ जाकर मिलेगा वही हांसी ,दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनभर हजारों वाहनों का आवागमन होता है यातायात बाधित न हो इसके चलते यहां पर दो रास्ते बनाए जा रहे हैं हांसी से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के ऊपर से निकाला जाएगा वही में आने के लिए जाने वाले वाहनों को ब्रिज के नीचे से निकाला जाएगा ऐसे यातायात प्रभावित नहीं होगा।
हांसी शहर के अंदर से निकलने वाले वाहन चालकों को जब दिल्ली रोड की तरफ जाना होता है तो ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से चालकों के सक्षम यहां भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है जहां पर दिल्ली रोड़ जाने के लिए चालकों के लिए सुपर साइन बोर्ड नहीं लगे हैं उन्हें पहले हिसार की तरफ जाकर यूटर्न देकर दिल्ली के तरफ जाना पड़ता है या फिर गलत रास्ते से होकर जाना पड़ता है इसका पता नहीं चलता यहां पर पर्याप्त रिफ्लेक्टर भी नहीं है इसे रात के समय में हादसा होने की संभावना रहती है।
कब बनाया जाएगा रास्ता।
हिसार में जींद से भिवानी जाने वाली वाहन चालकों को टेप व्हाइट पर बने ओवरब्रिज के नीचे से गुजरना पड़ता है इस वाहन चालक एनएच 148 पर बने हांसी ,भिवानी बाईपास पर पहुंच जाएंगे वहीं दिल्ली से आने जाने वाले वाहन चालकों को इस ओवर ब्रिज के ऊपर से जाना पड़ेगा अभी भिवानी से हिसार जाने वाले वाहन चालक हांसी के अंदर से होकर निकलते हैं वही भिवानी से जींद के लिए मुडाल होकर जाना पड़ता है।
पीएम ने मार्च में किया था शिलान्यास।
राष्ट्रीय राजमार्ग 148 पर बना रहे यहां से भिवानी फोरलेन रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने मार्च महीने में शिलासन किया था 802 करोड रुपए के बजट से बनने वाला यह का लेन 43 किलोमीटर लंबा है यह हाईवे झांसी, बवानी खेड़ा, जाटू लोहारी व भिवानी से होकर निकलेगा इस निर्माण कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर हंसी बायपास जंक्शन में भी सुधार किया जाएगा भिवानी, हांसी जंक्शन में भी सुधार होंगे मार्ग पर 7 बड़े पुल दो आरओबी वह अन्य सुविधाएं भी प्राप्त करवाई जाएगी यह निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है हांसी,भिवानी फॉरेन रोड को लेकर एवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है करीब 1 वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा यहां पर रिफ्लेक्टर व डायवर्शन को लेकर बेहतरीन सुविधा दी जाएगी।