OpsBreaking

कांग्रेस का घोषणा पत्र ,जिन पर आंदोलन हुए, वो मांगें शामिल कीं,महिलाओं को 33% नौकरियां, शहीद के परिवार को ₹2 करोड़ देने का वादा

कांग्रेस का घोषणा पत्र ,जिन पर आंदोलन हुए, वो मांगें शामिल कीं,महिलाओं को 33% नौकरियां, शहीद के परिवार को ₹2 करोड़ देने का वादा
 
congress manifesto
एचकेआरएन खत्म होगा, पीपीपी पोर्टल बंद करेंगे

कांग्रेस ने 7 गारंटी देने के 10 दिन बाद शनिवार को चंडीगढ़ में विस्तृत घोषणा पत्र जारी किया। इसे नीति पत्र नाम दिया है। इसमें नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण और हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) को खत्म कर ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को समायोजित करने का वादा है। इसके अलावा महिलाओं को नगर निकायों में 50% आरक्षण व स्वरोजगार के लिए 20 लाख रु. तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) व किसानों से जुड़े पोर्टल बंद होंगे। नौकरियों में खेल कोटा व पदक लाओ-पद पाओ की नीति बहाल होगी। शहीद के परिवार को 2 करोड़ रुपए की राशि देंगे। प्रयास होगा कि सेना में पक्की भर्ती हों। अग्निवीरों को सरकारी भर्तियों में शामिल करने की नीति बनेगी। कर्मचारियों, किसानों, पहलवानों ने जिन मांगों को लेकर आंदोलन किए थे, उनमें से अधिकतर मांगें घोषणा पत्र में शामिल की गई हैं।


40 पेज के घोषणा पत्र में जनता से 304 वादे हैं। इस दौरान सांसद कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला नहीं थे। राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत की मौजूदगी में जारी घोषणा पत्र में राजस्थान से जल समझौता रद्द करने की भी बात है।

प्रवासी हरियाणावासियों के लिए विभाग बनेगा

प्रवासी हरियाणावासियो

* जातिः ब्राह्मण कल्याण आयोग व पंजाबी कल्याण बोर्ड का गठन होगा। अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन।

जांचः भाजपा सरकार के घोटालों की जांच होगी। महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की जांच को स्थाई कमेटी।

* कर्मचारीः मिड-डे मील वर्कर को 12 माह का वेतन । सफाईकर्मी नियमित होंगे। वेतन विसंगति दूर करेंगे। एनएचएम कर्मचारियों के वेतन को लेकर कमेटी। रिटायरमेंट पर 65 से

80 वर्ष तक 5 से 20% पेंशन बढ़ेगी।

* युवाः सीईटी लागू रहे या नहीं, इसे लेकर सीईटी पास युवाओं से चर्चा - कर फैसला लेंगे। अभ्यर्थियों की रुकी ज्वॉइनिंग वेरिफिकेशन के बाद होगी। विदेशी रोजगार बोर्ड बनेगा। प्रवासी - हरियाणावासियों के लिए विभाग - बनेगा। अवैध इमीग्रेशन यानी डंकी - रूट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

किसानः एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट  के फैसले को लागू कराया जाएगा।


राहुल बोले- भाजपा ने हरियाणा का स्वाभिमान छीना

घोषणा पत्र को पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 10 साल में भाजपा ने हरियाणा की समृद्धि, सपने, ताकत छीन ली है। अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा का स्वाभिमान भी छीन लिया। वहीं, कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा, 'कांग्रेस का पहला झूठ पत्र नहीं चला तो दूसरा झूठ पत्र जारी किया है।'