Haryana election news: कांग्रेस CM फेस को लेकर सिर दर्द बने नेताओं पर कांग्रेस हाईकमान सख्त मिला साफ संदेश।
वरिष्ठ नेताओं को संदेश दे दिया गया है कि मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान चुनाव के बाद ही किया जाएगा परंतु कांग्रेस अपने सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतरने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि पार्टी लोकसभा में अपने सदस्यों की संख्या कम नहीं होने देना चाहती है।
सांसदों को विधानसभा चुनाव में नहीं उतारने के पार्टी के रुख के बावजूद वरिष्ठ नेता व लोकसभा सदस्य कुमारी सैलजा द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर दिए जा रहे बयान सिरदर्दी का कारण बने हुए हैं।
चुनावी रणनीतिकारों के जरिये पार्टी हाईकमान ने साफ संदेश दे दिया है कि सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने की कोई गुंजाइश नहीं है।
कांग्रेस नेतृत्व के इस रुख के बाद सैलजा के साथ ही राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला और लोकसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा के विधानसभा में ताल ठोकने का रास्ता लगभग बंद हो गया है।
हालांकि इन नेताओं के साथ उनके समर्थकों को साधे रखने के लिए हाईकमान ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करने की रणनीति पर चलने का फैसला किया है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हरियाणा कांग्रेस पर पकड़ मजबूत है और चुनावी रणनीति की कमान उनके ही हाथों में है। ऐसे में सैलजा तथा सुरजेवाला को लगता है कि दोनों में से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा तो हुड्डा की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर ब्रेक लगाना मुश्किल होगा।
सैलजा ने गुरुवार को हर हाल में चुनाव लड़ने की बात कही थी। सैलजा को इस मुद्दे पर सुरजेवाला का अंदरुनी समर्थन हासिल है। इसी होड़ व गुटबाजी की आशंका को पर गुरुवार रात कांग्रेस नेतृत्व ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी बाबरिया के जरिये एक बार फिर यह संदेश दिया कि सांसदों को चुनाव में उतारने का विकल्प नहीं है।