लोहारू के फरटिया गांव घटना की निंदा की
लोहारू के फरटिया गांव घटना की निंदा की
Jan 7, 2025, 07:12 IST

उचाना में डीएससी समाज कि मीटिंग हुई। अध्यक्षता मुकेश सुदकैन ने की। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य भिवानी जिले के लोहारू हलके के गांव फरटिया की दलित बेटी की आत्महत्या के रोष स्वरूप किया। डीएससी समाज के जिला अध्यक्ष संजय कालवन ने बताया कि दलित बेटी की आत्महत्या का मामला दिल दहलाने वाली घटना है।
इस घटना की समस्त दलित समाज घोर निंदा करता है और भविष्य में इस प्रकार की अमानवीय घटना न घटे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले सरकार से मांग की। इस मौके पर नरेश छात्तर, विनोद डूमरखां, राजकुमार बुडायन, विनोद पालवां, कुलदीप बेदी, विनोद भौंगरा, दिलबाग बेदी, रमन, प्रिंस मौजूद रहे।