चाहरवाला गांव के किसान के खिलाफ पराली में आग लगाने की दी शिकायत,खेतों में फसलों के अवशेष जलाना पूर्ण प्रतिबंधित है
खेतों में फसलों के अवशेष जलाना पूर्ण प्रतिबंधित है। इसी बीच सेटेलाइट के जरिये पिछले तीन दिनों के दौरान ऐलनाबाद के गांव भुर्टवाल सहित चाहरवाला की लोकेशन आई। कृषि विभाग की ओर से टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के गांव चाहरवाला के खेतों में आगजनी का एक मामला सामने आया है, जिसमें खंड कृषि अधिकारी डॉ. विजय कुमार की टीम ने कार्रवाई की है। जहां 4 कनाल भूमि में अवशेष जलाए जा रहे थे, एडीईओ सुरेंद्र सहारण ने संबंधित पुलिस थाने में किसान के विरुद्ध एफआईआर बारे शिकायत दी है। अब पुलिस मामले में एक्शन लेगी।
वहीं भुर्टवाल में पराली जलाने जैसी कोई घटना नहीं होना पाया गया। उप कृषि निदेशक डॉ. सुखदेव सिंह ने बताया यहां कि सूचना फेक निकली। हालांकि उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व पुलिस मुलाजिमों के साथ- साथ पटवारी, नंबरदार निगाह बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि इस सीजन हरसेक से 17 लोकेशन आईं, जिनमें 5 जगह आगजनी के मामले सामने आए थे। जिनको जुर्माना लगाया गया जबकि पराली जलाने के मामले में एफआईआर के आदेशों के बाद गांव नेजाडेला कलां की तीन महिलाओं पर केस दर्ज किया था। जहां खेतों में पराली जलते देखी थी। उक्त मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।