haryana news:सीएम ने मंत्रियों को कार्यभार सौंपा, विभाग के बंटवारे को लेकर हाई कमान से भी होगी चर्चा किसे क्या विभाग मिलेगा जाने

haryana news:हरियाणा के मंत्रियों ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रियों को उनके कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया। इसके बाद वे नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। फिलहाल किसी मंत्री को नहीं बताया है कि उन्हें कौन सा विभाग सौंपा जाएगा। संभव है कि पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद ही निर्णय होगा। आज या कल में मंत्रालय सौंप जा सकते हैं।
अधिकांश मंत्रियों को आठवीं मंजिल पर कमरे दिए हैं। इनमें अनिल विज को कमरा संख्या 32, कृष्ण लाल पंवार को 34, राव नरबीर को 39, विपुल गोयल को 49, श्याम सिंह राणा को 47, रणबीर गंगवा को 43ए, कृष्ण बेदी को 24, श्रुति चौधरी को 31, आरती राव को 43 सी कमरा दिया है। पांचवीं मंजिल पर महीपाल ढांडा को कमरा नंबर 42, गौरव गौतम को कमरा नंबर 47, डॉ. अरविंद शर्मा को 40 नंबर कमरा दिया है। नौंवी मंजिल पर राजेश नागर को कमरा नंबर 30 दिया है।
ये मिल सकते हैं विभाग सीएम नायब सैनी गृह, वित्त, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग अपने पास रख सकते हैं। अनिल विज को शहरी निकाय व उच्च शिक्षा विभाग, महीपाल ढांडा को कृषि एवं पशुपालन विभाग, विपुल गोयल को उद्योग, श्रुति चौधरी को आबकारी एवं कराधान विभाग, डॉ. अरविंद शर्मा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, श्याम सिंह राणा को सहकारिता विभाग सौंपा जा सकता है।
गौरव गौतम को शिक्षा, कृष्ण बेदी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, राव नरबीर को पीडब्ल्यूडी, कृष्ण पंवार को बिजली व जेल के अलावा आवास, रणबीर गंगवा को पंचायत, राजेश नागर को खाद्य एवं आपूर्ति व आरती राव को महिला एवं बाल विकास विभाग मिल सकता है।