OpsBreaking

सीजेएम ने किया अंकुर दिव्यांग संस्थान का औचक निरीक्षण बच्चों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की ली विस्तृत जानकारी : सीजेएम मोनिका

 
JIND NEWS

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम- चेयरमैन यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका ने मंगलवार को अंकूर दिव्यांग संस्थान का औचक निरीक्षण किया। यह संस्थान जींद सेंट्रल जेसीज के सहयोग से कार्यरत है। इस मौके पर करीब 35 बच्चे उपस्थित रहे।
सीजेएम मोनिका ने संस्थान में रह रहे बच्चों की दी वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 

अंकुर दिव्यांग संस्थान के निरीक्षण के साथ-साथ स्कूल प्रिंसिपल तथा अध्यापकगण से भी बातचीत की और उनके रहने-सहने के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्राधिकरण सचिव ने संस्थान के स्टाफ को निर्देश दिए की बच्चों की देखरेख में कोई कमी नहीं आनी चाहिए तथा उनकी पढ़ाई तथा स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी लापरवाही ना की जाए।