OpsBreaking

केंद्र ने हरियाणा के 12 सड़क प्रोजेक्ट को दी मंजूरी पानीपत-डबवाली एक्सप्रेस-वे और पंचकूला-देहरादून हाईवे को शाहबाद से जोड़ने वाली फोरलेन को मिली मजूरी

केंद्र ने हरियाणा के 12 सड़क प्रोजेक्ट को दी मंजूरी पानीपत-डबवाली एक्सप्रेस-वे और पंचकूला-देहरादून हाईवे को शाहबाद से जोड़ने वाली फोरलेन को मिली मजूरी
 
HARYANA CM

हरियाणा प्रदेश में सड़कों के 12 प्रोजेक्ट को केंद्र से मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत हुई है। जिसमें इन प्रोजेक्ट को मंजूर किया गया।

कुरुक्षेत्र बाईपास व लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4-लेन रोड तैयार होगा। जल्द ही इनकी डीपीआर तैयार कराकर काम शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे फरीदाबाद के अंदर 12 किलोमीटर के पेच को एलिवेटेड बनाने का निर्णय लिया गया है।

मोहना गांव को जेवर ग्रीन एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा शाहबाद से पंचकूला-देहरादून हरिद्वार को जोड़ने वाली रोड को 4-लेन के लिए भी डीपीआर तैयार होगी। दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद के चौराहे तक डीपीआर बनाई जाएगी। गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा।

केएमपी-गोहाना-सोनीपत हाईवे के तर्ज पर इंटरचेंज का निर्माण करके जम्मू- कटरा रोड के साथ जोड़ने की मंजूरी भी मिली है। इसे दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर जम्मू-कटरा एयरपोर्ट जोड़ने की भी मंजरी दी गई। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहे।

हिसार में रिंग रोड के प्रोजेक्ट को लेकर भी हुई चर्चा

सीएम ने बताया कि धारूहेड़ा के पास फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी बात हुई, जिस पर जल्द काम शुरू होगा। हरियाणा के पूर्व पश्चिम एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर भी जल्द काम शुरू होगा जो डबवाली से पानीपत को जोड़ेगा। हिसार रिंग रोड प्रोजेक्ट के विषय पर चर्चा की, जिसके लिए भी डीपीआर बनाई जाएगी। सीएम ने कहा कि हरियाणा का कोई ऐसा जिला नहीं है, जो फोर लेन सड़क से न जुड़ा हो।