सीमेंट ठेकेदार को लगाया एक लाख चार हजार का निर्णय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
जींद में साइबर थाना पुलिस ने सीमेंट कंपनी स्पलायर का गूगल पर नंबर सर्च कर आर्डर कर तथाकथित ठेकेदार बन अपने खाते में एक लाख चार हजार रुपये की राशि डलवाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जुलाना मंडी निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निर्माण कार्य का ठेकेदार है।
उसकी अपनी फर्म है। सीमेंट की जरूरत के चलते उसने गूगल से सप्लायर का नंबर सर्च कर कॉल की गई। स्पोंसर कंपनी की तरफ से उसके पास कॉल आई। जिसमें श्रीसीमेंट अल्ट्राटेक समेत अन्य कंपनी के मार्केट आॅफिस से बताया। बाद में अलग-अलग कंपनी के लेटर हैड पर लिख कर अलग-अलग सीमेट के रेट व्हाट्सअप पर भेजे गए। आखिरकार भाव भी तय हो गए।
कुटेशन मांगने पर प्रोपर प्राइजिंग दिया गया। शर्त के मुताबिक उसने पचास प्रतिशत राशि देनी थी। उसने एक लाख चार हजार रुपये एनएफटी के माध्यम से बैंक आॅफ महाराष्ट्र के अजमेर राजस्थान शाखा में भेज दिए। अगले दिन उसने सीमेंट स्पलाई करने के लिए कहा तो उसे पूरी राशि जमा कराने के लिए कहा गया। पूरी पेमेंट के बाद ही सीमेंट स्पलाई करने की बात कही गई। जब उसने बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि राशि बैंक के खाते में नही बल्कि निजी खाते में भेजी गई है। वह खाता फ्रॉड है। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।