OpsBreaking

हरियाणा सिरसा से लगते गोगामेड़ी मेले में हुई पशु प्रतियोगिता, हरियाणा राजस्थान पंजाब सहित कई राज्यों से पहुंचे पशुपालक

हरियाणा सिरसा से लगते गोगामेड़ी मेले में हुई पशु प्रतियोगिता, हरियाणा राजस्थान पंजाब सहित कई राज्यों से पहुंचे पशुपालक
 
पशु प्रतियोगिता

हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गोगामेड़ी (gogamedi)मेला में पशुपालन विभाग एवं दुग्ध डेरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पशुओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब (Haryana Rajasthan Punjab)सहित देश के कई राज्यों के पशुपालकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ऊंट नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान साहिवाल गाय नस्ल, मुर्रा भैंस नस्ल और ऊंट सवारी प्रतियोगिता हुई।

इन पशुओं की प्रतियोगिता हुई

साहिवाल गाय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विक्रम छानी बड़ी, द्वितीय स्थान हेमंत नोहर जबकि तृतीय स्थान देवेंद्र कनवानी रावतसर ने प्राप्त किया, वहीं भैंस की मुर्रा नस्ल में प्रथम स्थान रामधन भिरानी, द्वितीय स्थान राजेंद्र महेरिया खारिया जबकि तृतीय स्थान सुरेंद्र खिचड़ रामगढ़ ने प्राप्त किया. वहीं ऊंट सवारी प्रतियोगिता में राजेश जाट रामगढ ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मेमून मंदरपुरा जबकि तृतीय स्थान हंसराज मोडी सिरसा(Hansraj Modi Sirsa) ने प्राप्त किया।

घोड़ी नस्ल और ऊंट नृत्य प्रतियोगिता

जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निदेशन में पशुपालन विभाग एवं गंगमूल (सरस) डेयरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गोगामेड़ी में हुई पशुओं की प्रतियोगिता घोड़ी नस्ल एवं ऊंट नृत्य प्रतियोगिता हुई। जिसमें घोड़ी नस्ल में संजीव कुमार पीरका मडिया पहले, मोहन सिंह पन्नीवाली(Pani wali Sirsa) दूसरे जबकि सुभाष रामपुर तीसरे स्थान पर रहे।

ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रवीण जसूसर, दूसरे स्थान पर विजेंद्र सीकर, जबकि सुलाना झुंझुनू के सुभाष तृतीय स्थान पर रहे।

पशुपालकों को किया सम्मानित

घोड़ी, गाय और भैंस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले पशुपालकों को 11 हजार, 5100 और 200 रूपए, ऊंट डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए 21 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 11 हजार, जबकि तृतीय 5100, ऊंट की सवारी में प्रथम स्थान(first prize) पर 8400,
द्वितीय स्थान(second price) पर आने वाले को 4400 और तृतीय स्थान(third price) के लिए 2000 रूपए और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । वहीं पांच पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार वितरण में नगद राशि का वितरण सरस डेयरी हनुमानगढ़(saras dairy Hanumangarh) व पशुपालन विभाग द्वारा किया गया।
मेले में ऊंट नृत्य एवं घोड़ी प्रजनन योग्य प्रतियोगिता

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता(doctor Harish Gupta) ने बताया कि जिला कलेक्टर(district collector) के निर्देशन में हुई इस प्रतियोगिता में पशुपालकों ने खूब उत्साह दिखाया । निर्णायक मंडल में टांडिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर(Dandiya University Sri Ganganagar) के पशुपालन विभाग के डायरेक्टर(director) सुरेंद्र बुडानिया रहे। इस मौके पर मेला मजिस्ट्रेट (straight)पंकज गढ़वाल ने पुरस्कार वितरित करते हुए पशु पालकों को शुभकामनाएं दी ।