विद्यार्थियों के बस पास अब निजी बसों में भी मान्य लड़कों को भी 150 किमी मुफ्त यात्रा की सुविधा
HARYANA NEWS:स्कूल व कालेज में पढ़ने वाली लड़कियों की तर्ज पर लड़कों को भी सरकारी व गैर सरकारी बसों में संस्थान से घर तक 150 किलोमीटर की निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इसको लेकर रोडवेज के जीएम अजय दलाल ने पत्र जारी कर आदेशों की पालना की हिदायत दी है। करीब 3 साल से लड़कियों के लिए 150 किलोमीटर की यात्रा के लिए निशुल्क पास की सुविधा थी, जबकि लड़कों के लिए रोडवेज रियायती दरों पर पास बनाकर देती थी। अब लड़कों के लिए भी जीरो बैलेंस बस पास की सुविधा शुरू कर दी गई है। खास बात है कि ये बस पास रोडवेज बसों के साथ साथ निजी बसों में भी मान्य होंगे।
इस सुविधा के लिए सरकारी व गैर सरकार संस्थान 150 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दूसरे कस्बों व गांवों से आने वाले विद्यार्थियों की सूची रोडवेज को देंगे। रोडवेज ऐसे विद्यार्थियों के निशुल्क पास जारी करेगी। रोडवेज के अनुसार विभाग द्वारा जारी लड़कों कि निशुल्क बस पास विभिन्न रूटों पर चलने वाल सहकारी समितियों की बसों में भी मान्य होंगे। परिचालक उनकी टिकट नहीं काट सकते। ऐसा करने पर सहकारी समिति के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
रतिया के विद्यार्थियों को ज्यादा फायदा
रतिया से हर रोज हजारों की संख्या में विद्यार्थी फतेहाबाद, हिसार व सिरसा पढ़ते जाते हैं। उन्हें इससे ज्यादा फायदा होगा। पहले उन्हें या तो टिकट लेनी पड़ती थी या फिर रियायती दरों पर पास बनवाना पड़ता था, लेकिन पास के लिए कुछ ही दूरी की छूट थी। ऐसे में उन्हें दैनिक यात्री पास का सहारा लेना पड़ता था, जो काफी महंगा पड़ता था।
आदेश जारी कर दिएजीएम
* पहले छात्राओं के लिए 150 किलोमीटर जीरो बैलेंस बस पास की सुविधा थी, जो करीब 3 साल से चल रही है। अब छात्रों के लिए भी सुविधा लागू हो गई है। निशुल्क बस पास सेवा निजी बसों में भी लागू होगी। अजय दलाल, जीएम, हरियाणा रोडवेज, फतेहाबाद