OpsBreaking

कागदाना में बाइक, नाहरांवाली में खेत से मोटर और चौपटा में महिला का पर्स चोरी

कागदाना में बाइक, नाहरांवाली में खेत से मोटर और चौपटा में महिला का पर्स चोरी
 
CHORI

जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चौपटा क्षेत्र के गांव कागदाना में बाइक चोरी हुआ। वहीं नाहरांवाली में खेत से मोटर चोरी और चौपटा में महिला का पर्स चोरी हो गया है। कागदाना पुलिस चौकी में दी शिकायत में अजय ने बताया कि उसका बाइक रामदेव मंदिर के आगे से चोरी हो गया है। वहीं दूसरी घटना में गाव लुदेसर निवासी रेनू पत्नी पुष्कर ने बताया कि वह परिवार के साथ शादी में जा रही थी। दोपहर को चौपटा बस स्टैंड पर मेरा पर्स चोरी हो गया उस मे 4000 रुपये नकद और एक सोने की अगूंठी थी। इसके अलावा तीसरी घटना में नाहरावाली खेत से मोनोब्लोक मोटर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।


सिरसा में नोहरिया बाजार स्थित मस्जिद वाली गली से चोर घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी कर ले गए। पुलिस को दिए बयानों में कमल ने बताया कि 12 नवंबर की रात्रि को अपने घर के बाहर स्कूटी लॉक कर खड़ी की थी। देर रात्रि को चोर स्कूटी चोरी कर ले गए। सुबह उन्हें घटना के बारे में पता चला। जिस पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।