OpsBreaking

HBSE: हरियाणा में 10वीं व 12वीं की परीक्षा देने जाने वाले छात्रों के लिए आया बड़ा अपडेट, जान ले ये जरुरी चीजें... नहीं तो होगी परेशानी

प्रदेशभर में 122 परीक्षा केंद्रों पर 57841 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, वहीँ परीक्षा में 30 मिनट पहले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा । 
 
Big update for students goin

Haryana HBSE: हरियाणा में होने वाली कल से होने वाली परीक्षाओं के लिए जरुरी निर्देश जारी हुए है।  अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा में  विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की कल यानि 16 अक्तूबर से परीक्षाएं आरंभ होंगी।  प्रदेशभर में 122 परीक्षा केंद्रों पर 57841 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, वहीँ परीक्षा में 30 मिनट पहले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा । परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक तक का समय है तो समय से आधा घंटे पहले पहुँचाना होगा।

अधिक जानकरी के लिए बता दे की बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, री-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 16 अक्तूबर से नौ नवंबर तक कराई जाएगी। परीक्षा में करीब 36459 छात्र व 21381 छात्राएं सहित 57841 परीक्षार्थी शामिल होंगे।