OpsBreaking

Haryana ellenabad: दिनांक 4 व 5 अक्टूबर को अनाज मंडी ऐलनाबाद में बोली बंद

Haryana ellenabad: दिनांक 4 व 5 अक्टूबर को अनाज मंडी ऐलनाबाद में बोली बंद
 
अनाज मंडी ऐलनाबाद

जिले में परमल की सरकारी खरीद का आगाज हो गया है। हालाकि सिरसा मंडी में पीआर धान नहीं पहुंचा, बल्कि मार्केट कमेटी रानियां, डबवाली व कालांवाली की मंडियों में 2086 क्विंटल धान की आवक हुई है। जिसमें कालांवाली में 1851 क्विंटल, रानियां 175 क्विंटल पीआर धान पहुंचा है।

जिसमें ज्यादातर धान में नमीं की मात्रा अधिक होना बताया गया, जिससे मात्र 861 क्विंटल धान की एमएसपी पर खरीद हो पाई। जबकि 1509 किस्म के धान की आवक 10304 क्विंटल पहुंच चुकी है। आगामी कुछ दिनों में धान की आवक तेज हो जाएगी। यह खरीद 15 नवंबर तक चलेगी।

इस सीजन में सामान्य धान के लिए 2300 रुपये और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी तय किया है, वहीं बाजरा के लिए 2625 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी निर्धारित है। उधर अपनी मांगों के समर्थन में राइस मिलर्स की हड़ताल जारी है। कोई मिलर्स ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। मंडियों में मिलर्स के साथ एग्रीमेंट में देरी किसानों और आढ़तियों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।