OpsBreaking

पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ब्यास डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों

पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ब्यास डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों
 
ब्यास डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों

गांव चौटाला से तेजा खेड़ा रोड पर स्थित फार्म हाउस में गुरुवार को ब्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों सहित पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से नेताओं ने पहुंचकर दिवंगत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया। आगामी 31 दिसम्बर को चौटाला गांव के स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा होगी।

गांव चौटाला की अनाज मंडी में ब्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का हेलीकॉप्टर उतरा और उसके आगे गाड़ी में सवार होकर तेजा खेड़ा फार्म हाउस में पहुंचे जहां दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी व उनके
बेटों अजय चौटाला व अभय चौटाला व पोतों दुष्यंत, दिग्विजय, कर्ण व अर्जुन चौटाला सहित छोटे भाई रणजीत सिंह सहित परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाते हुए आशीर्वाद दिया। इसके अलावा मंत्री विपुल गोयल व राजेश नागर, विधायक सावित्री जिंदल, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, ओमप्रकाश देवनागर चेयरमैन शिवालिक बोर्ड, पूर्व मंत्री पंजाब सुरजीत सिंह, राजस्थान से कामरेड बलवान पूनिया सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया। वहीं आज से हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री की अस्थि कलश यात्रा शुरू होगी।

ओपी चौटाला को ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

गांव जमाल के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सभी परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। शोक व्यक्त करने पहुंचे ग्रामीणों ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के राजनीतिक, सामाजिक जीवन के बारे में चर्चा करते उन्हें याद किया। इससे पहले गांव जमाल में ग्रामीणों ने हरियाणा के 5 बार सीएम रहे, किसान मजदूर वर्ग हितैषी, लौह पुरुष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने ओम प्रकाश चौटाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी, सतानंद बैनीवाल, राकेश डूडी, रवि बैनीवाल, अजय ज्याणी, लीलू स्वामी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।