OpsBreaking

बलवान कुंडू ने अपने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन, सफीदों में टिकार्थियों की लिस्ट में एक नाम ओर बढ़ा

 
बलवान कुंडू

सफीदों विधानसभा क्षेत्र से लैंड मोर्गेज बैंक के पूर्व डायरेक्टर बलवान कुंडू ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं हरियाणा के चुनाव सह-प्रभारी विप्लव देव के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया है। बलवान कुंडू के भाजपा में शामिल होने से सफीदों विधानसभा में भाजपा को मजबूती मिलेगी। क्योंकि सफीदों विधानसभा क्षेत्र में कुंडू गौत्र के लगभग 25 हजार वोट हैं। वहीं बलवान कुंडू के भाजपा में शामिल होने से सफीदों विधानसभा से भाजपा की टिकटार्थियों की लिस्ट में एक नाम ओर बढ़ गया है। सफीदों विधानसभा क्षेत्र में कुंडू गौत्र के कालवा, भूराण, खरक गागर, होशियारपुरा, पिल्लूखेड़ा मंडी, पिल्लूखेड़ा, कलावती 7 गांव हैं। सफीदों विधानसभा क्षेत्र से दो बार कुंडू गौत्र का विधायक रहा चुका है।


 इसलिए सफीदों विधानसभा क्षेत्र से बलवान कुंडू ने भी भाजपा की सीट पर अपनी दावेदारी जताई है। बलवान कुंडू आर्य समाज के साथ जुड़े हुए हैं और राष्ट्रीय गौशाला धड़ौली के उपप्रधान भी रह चुके हैं। वहीं 1999 से 2006 तक लैंड मोर्गेज बैंक सफीदों, लैंड मोर्गेज बैंक जींद, लैंड मोर्गेज बैंक चंडीगढ़ के डायरेक्टर रह चुके हैं। वहीं किसान सैल जिला जींद के उपप्रधान, पैट्रोलियम एसोसिएशन जींद के उपप्रधान, इनैलो के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भी रह चुके हैं। इसलिए बलवान कुंडू के भाजपा में शामिल होने से सफीदों में भाजपा के जाट वोट बैंक में बढ़ौतरी होगी और भाजपा को सफीदों में ओर मजबूती मिलेगी।


बलवान कुंडू का कहना है कि उन्होंने सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी हाईकमान को अपनी इच्छा जताई है। अगर पार्टी हाईकमान उन्हें सफीदों से टिकट देती है तो वह काफी ज्यादा मतों से जीत दर्ज कर सफीदों की सीट भाजपा की ­ोली में डालने का काम करेंगे। कुंडू ने कहा कि उनका राजनीतिक व सामाजिक अनुभव काफी लंबा रहा है और वह जनता के बीच सक्रिय रहे हैं।