OpsBreaking

सरकार द्वारा नए कृषि व मंडी का नियम पूरी तरह से किसान व आढ़ती विरोधी है : बजरंग गर्ग

सरकार द्वारा नए कृषि व मंडी का नियम पूरी तरह से किसान व आढ़ती विरोधी है : बजरंग गर्ग
 
बजरंग गर्ग

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार द्वारा नए कृषि व मंडी का नियम पूरी तरह किसान व आढ़ती विरोधी है। केंद्र सरकार किसान व आढ़तियों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है।

अनाज प्राइवेट कम्पनियां खरीदे इससे कोई दिक्कत नहीं मगर हर अनाज की खरीद एमएसपी पर मंडी के आढ़ती के माध्यम से होनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार कह रही है हर फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद करेंगे तो सरकार को किसान कि फसल एमएसपी पर खरीद करने का कानून बनाना चाहिए जबकि कई सालों से किसान अपनी फसल एमएसपी पर खरीद करवाने के लिए सड़कों पर अंदोलन कर रहे।

सरकार किसान व आढ़तियों की बात सुन नहीं रही है अगर सरकार की नियत ठीक है तो सरकार को किसानों से बातचीत करके समस्या का समाधान करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 24 फसलें एमएसपी पर खरीद करने की घोषणा करना झूठ कि पुलिन्दा है। हरियाणा में सिर्फ 17 फसल की ही पैदावार होती है।

ऐसे में हरियाणा सरकार कौन-सी 24 फसल एमएसपी खरीदती है जबकि हकीकत यह है कि हरियाणा में किसान अपनी फसल एमएसपी पर बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे है। सरकार द्वारा फसल एमएसपी पर खरीद न करने पर किसान मजबूरी में फसल औने-पौने दामों पर बेच रहा है।

सरकार को बताना चाहिए कि हरियाणा में कौन सी 24 फसले एमएसपी पर खरीद की है। सरकार सिर्फ झूठी घोषणा व व्यादे करके किसान, आढ़ती, मजदूर व आम जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश करने की बजाए किसान व आढ़तियों की समस्या का समाधान करना चाहिए। पंजाब में अंदोलन होने के कारण हरियाणा में व्यापार व उद्योग पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।