OpsBreaking

बैरागी समाज ने जुलाना व सफीदों विधानसभा सीटों पर टिकट की उठाई मांग

बैरागी समाज ने जुलाना व सफीदों विधानसभा सीटों पर टिकट की उठाई मांग
 
bairagi community

बैरागी धर्मशाला में बैरागी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में हजारों बैरागी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बैरागी समाज ने पांच विधानसभा सीटों पर अपना दावा ठोका जिसमें प्रमुख रूप से जुलाना एवं सफीदों की सीट पर मजबूत दावेदारी की है।

वक्ताओं ने कहा की पूरे हरियाणा में 14 लाख वोट बैरागी समाज की हैं। जुलाना में बैरागी समाज की 15000 वोट एवं सफीदों में 17000 वोट हैं जो भी पार्टी बैरागी समाज को टिकट देगी पूरा समाज एकजुटता हो कर उस पार्टी का समर्थन करेगा। बैरागी समाज के वक्ताओं ने कहा हरियाणा में प्रमुख दलों भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी में हमारे समाज के अनेक ऐसे कार्यकर्ता हैं जो चुनाव लड़ने की स्थिति में है और लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।

उन कार्यकर्ताओं ने पार्टी टिकट के लिए दावेदारी पेश की हुई है। आगामी चुनाव में बैरागी समाज को दोनों विधानसभा सीटों से जो पार्टी  टिकट देगी तो पूरा समाज हरियाणा में उस पार्टी का समर्थन करेगा।

बैठक में पूर्व मंत्री रामकिशन बैरागी, नरेंद्र पलवल, भूपेंद्र बैरागी बल्ला, सत्यवान खटकड़, नरेंद्र खटकड़, कुलदीप बैरागी, शिवकुमार पंवार, सुरेंद्र बैरागी वकील, महेंद्र सिंह, राजबीर बैरागी, ज्ञान सिंह कुरुक्षेत्र, शेर सिंह बैरागी, मदन खत्री, जयकुमार झज्जर, हवा सिंह, कंवर सिंह जामनी, अनिल सरपंच, ओम प्रकाश रामगढ़, रमेश डागर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्वामी गणेशानंद महाविद्यालय में किया कार्यक्रम का आयोजन


स्वामी गणेशानंद सनातन धर्म शिक्षण महाविद्यालय, उचाना कलां में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डॉ. राजकुमार का सरकारी नौकरी में चयन होने के बाद उन्हें महाविद्यालय से विदाई दी गई।
बी एड प्राचार्या डॉक्टर सुमिति ने बताया कि डॉ. राजकुमार का स्वभाव बड़ा सील और सभ्य है। वह बहुत परिश्रमी व्यöि हैं।

डी एड प्राचार्य धर्मवीर ने राजकुमार उज्जवल भविष्य की बधाई दी। संस्था प्रशासक युजवेंद्र सिंह ने राजकुमार के सकारात्मक सहयोग की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में राजकुमार को डी एड एवं बी एड स्टाफ सदस्यों की तरफ से स्मृति चिन्ह, गीता, ट्रॉली एवं शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त डी एड एवं बी एड स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।