सिरसा जिले के 40 से अधिक परिवारों को बैकयार्ड पोल्ट्री का किया नी शुल्क वितरण
हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में पशुपालन विभाग की योजना बैकयार्ड कुक्कुट पालन का लाभ क्षेत्र के गरीब परिवारों को मिला है। उपनिदेशक पशुपालन विभाग सिरसा डा. सुखविंदर सिंह तथा उपमंडल अधिकारी डा. अक्षय कुमार के दिशा निर्देशानुसार सिरसा जिले के 40 परिवारों को 50 देसी नस्ल के चूजे तथा फीडर व ड्रिंकर, राजकीय हैचरी फार्म हिसार द्वारा निःशुल्क वितरित किए गए।
योजना की जानकारी देते हुए राजकीय पशु चिकित्सालय सिरसा के प्रभारी डा. कुलभूषण ने बताया कि योजना के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। अनुसूचित जाति तथा बीपीएल श्रेणी के परिवार सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। चयनित परिवारों को 50 देसी नस्ल के चूजे, फीडर व ड्रिंकर निःशुल्क दिए जाते हैं।
इन चूजों का प्रारंभिक टीकाकरण भी विभाग द्वारा करवाया जाता है तथा समय-समय पर मुर्गी पालन बारे प्रशिक्षण शिविर भी विभाग द्वारा आयोजित किए जाते हैं।