OpsBreaking

पंचकूला में आयुष्मान योजना के डिप्टी सीईओ ₹5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पंचकूला में आयुष्मान योजना के डिप्टी सीईओ ₹5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
 
ayushman bharat

एंटी करप्शन ब्यूरो ने आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ डॉ. रवि विमल को गुरुवार को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। डिप्टी सीईओ आयुष्मान योजना में अस्पताल को पंजीकृत कराने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पंचकूला एसीबी थाने में पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। करनाल के मूलचंद किडनी अस्पताल के मालिक डॉक्टर संदीप चौधरी ने शिकायत में बताया कि 1 अगस्त 2024 को इंपैनलमेंट लिस्ट से अस्पताल का नाम सस्पेंड या हटाए जाने की जानकारी मिली थी। हम डिप्टी सीईओ डॉ. रवि विमल से मिले, डॉ. रवि ने दबाव बनाकर पेनाल्टी की राशि भराई, लेकिन सस्पेंशन नहीं हटाया। 18 सितंबर को जब डॉ. संदीप सस्पेंशन हटवाने के लिए डॉ. विमल से मिले तो उन्होंने 10 लाख रुपए मांगे, फिर 5 लाख में डील पक्की हुई।