jind news:आयुष विभाग चलाएगा हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान
![आयुष विभाग](https://opsbreaking.com/static/c1e/client/115716/uploaded/09bcd8312ae73c456f8bc669a5570b2c.jpeg?width=968&height=545&resizemode=4)
महानिदेशक आयुष हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार आयुष विभाग जिला जींद के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से स्वामी दयानंद जयंती 12 फरवरी तक हर घर परिवार- सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए आयुष विभाग जिला जींद में कार्यरत सभी योग सहायकों की बैठक आयुष विंग नागरिक अस्पताल जींद के पिरामिड भवन में आयोजित की गई।
बैठक में सभी योग सहायकों को अपनी अपनी व्यायामशाला व आस पास के गांव में सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन करने संबंधी दिशानिर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अमित रोहिला, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जींद ने सभी योग सहायकों को अभियान में भागेदारी करने व अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया एवं जिला योग कोआॅर्डिनेटर जींद डॉ. योगेश कुमार व योग विशेषज्ञ गोबिंदा ने सभी योग, प्राकृतिक चिकित्सा संस्थाओं का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।