मंडियों में पीआर धान की आवक 56863 क्विंटल - पार, उठान धीमा होने से किसानों की बढ़ीं मुश्किलें सिरसा में 450 व कालांवाली केंद्रों में आवक 30 हजार क्विंटल के पार
जिले की कुछ मंडियों में पीआर धान की खरीद जारी है। जिसमें आवक 56863 क्विंटल हो चुकी है। जबकि खरीद काफी कम हो पाई है। वहीं उठान मात्र 3714 क्विंटल हो पाया है। जबकि 53149 क्विंटल मंडियों में पड़ा है। मंगलवार को जिलेभर की 6 मार्केट कमेटी की 29 मंडियों में 39555 क्विंटल पीआर धान पहुंचा।
जिसमें कालांवाली सर्वाधिक 30132 क्विंटल, सिरसा केवल 540 क्विंटल, डबवाली मार्केट कमेटी के तहत 4192 क्विंटल, ऐलनाबाद 200, रानियां 4168 क्विंटल और डिंग में 323 क्विंटल परमल की आवक हुई। जहां धान में नमी की अधिकता सरकारी खरीद में बाधा बनीं है।
उधर 1509 किस्म के धान की आवक प्रतिदिन 9 हजार क्विंटल के पार पहुंची है। कुल 34803 क्विंटल धान पहुंच चुका है। बासमती धान केवल 414 क्विंटल आया है। आगामी कुछ दिनों में धान की आवक तेज होने का अनुमान है। एमएसपी पर परमल धान की यह खरीद 15 नवंबर तक चलेगी।
इस सीजन में सामान्य धान के लिए 2300 रुपये और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी तय किया गया है, वहीं बाजरा के लिए 2625 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी निर्धारित है। इधर अपनी मांगों के समर्थन में राइस मिलर्स की हड़ताल जारी है। कोई मिलर्स ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। जिससे मंडियों में मिलर्स के साथ एग्रीमेंट में देरी आढ़तियों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।