Haryana Roadways कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दिवाली से पहले अनिल विज ने दिया बड़ा तोहफा
प्रदेश में परिवहन विभाग के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके दूर-दराज के बजाए घर के करीब ही तबादले होंगे। इसे लेकर विभाग की ओर से कसरत शुरू कर दी गई है। गुरुवार को परिवहन मंत्री अनिल विज ने विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री नवदीप सिंह से इस बारे में बातचीत की है।

HARYANA NEWS: अगर आप भी सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी करते है तो सब से पहले आप देखते है की आप घर से कितना दूर रहते है। ज्यादातर कर्मचारियों से हमने पूछा तो उन्होंने बताया की जब घर के नजदीक ड्यूटी होती है तो वो अच्छे से ड्यूटी कर सकते है। उसी को ध्यान में रखते हुए बता दे की प्रदेश में परिवहन विभाग के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके दूर-दराज के बजाए घर के करीब ही तबादले होंगे। इसे लेकर विभाग की ओर से कसरत शुरू कर दी गई है। गुरुवार को परिवहन मंत्री अनिल विज ने विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री नवदीप सिंह से इस बारे में बातचीत की है।
उन्हें निर्देश दिए गए कि रोडवेज के कर्मचारियों को उनके घरों के आसपास लगाया जाए, ताकि वे अपने परिवार को भी समय दे सके। अब सभी कर्मचारियों का डेटा तैयार किया जाएगा। मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे चाहते हैं कि रोडवेज कर्मचारी भी अपने घरों के आसपास नौकरी करें।