Ambala Bus Stand पर अब मिलेगी हाईटेक सुविधाएँ, स्पेशल रिपेयर के लिए 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी मिली

Ambala Bus Stand: अंबाला के लोगो के लिए दीवाली से पहले ख़ुशख़बरी मिली है। बता दे की बस स्टैंड एक ऐसी सार्वजानिक जगह जहां हर रोज लाखों लोग सफर करते है। लोगों को यहाँ बसों का इन्तजार करते हुए काफी समय बिताना पड़ता है। अभी बता की शहर के इस बस स्टैंड का जल्द ही स्वरूप बदलेगा। परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए सरकार ने 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। जिसके बाद ये आधुनिक हाईटेक सुविधाओं से लेस होने वाला है। बता की ख़ुशी की बात ये है की जल्द ही रिपेयर के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
अनिल विज का प्रयास सफल
बस स्टैंड का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से भी बेहतर बनाया जाएगा, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मंत्री अनिल विज ने कहा कि छावनी बस स्टैंड जीटी रोड पर सबसे महत्वपूर्ण बस स्टैंड है और यहां से हर दिन हजारों यात्री उतरते हैं और विभिन्न राज्यों से आने-जाने वाली बसों में चढ़ते हैं। हाल ही में, परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर, परिवहन मंत्री अनिल विज ने व्यवस्था जानने के लिए छावनी बस स्टैंड पर औचक निरीक्षण किया था। बता दे की इस बस स्टैंड का इंफ्रास्ट्रक्चर बदलनें में अनिल विज का अहम योगदान है।
इस से पहले की बात करें तो मंत्री अनिल विज ने छावनी बस स्टैंड से दिल्ली के लिए बस में यात्रा की थी और इस दौरान उन्हें यात्रियों से बात करनी थी और समस्याओं को भी जानना था। वास्तव में, मंत्री अनिल विज के प्रयासों के कारण ही वर्ष 1999 में छावनी बस स्टैंड को एक नया रूप दिया गया था। पहले यहाँ एक छोटा बस स्टैंड था, बाद में इसे जीटी रोड का सबसे बड़ा बस स्टैंड बना दिया गया।