कार्यकारी सीएम के दौरे के बाद प्रशासन एक्टिव,धीमी खरीद पर 10 फर्मों को नोटिस व एक का लाइसेंस रद्द
कार्यकारी सीएम नायब सिंह सैनी के मंडियों में दौरे के बाद अब प्रशासन हरकत में दिख रहा है। धान खरीद को लेकर एजेंसियों पर भी सख्ती बढ़ाई है। धीमी खरीद पर दस फमों को नोटिस भी थमा दिया। डीसी राजेश जोगपाल ने कहा कि धान खरीद कार्य में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मंडियों में लिफ्टिंग का कार्य भी तेजी से करने बारे निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत लिफ्टिंग के कार्य में तेजी भी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि धान खरीद कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में 10 एजेंसियों को शोकॉज नोटिस व 1 का लाइसेंस रद्द किया गया है।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने स्पष्ट किया कि धान खरीद कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिसकी भी अनियमितता पाई गई, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। धान खरीद कार्य को सुचारू रूप से चलाने के
लिए मंदिरों वाइस नोडल अधिकारी व सहायक भी नियुक्त किए गए हैं।
इन्हें भेजा गया नोटिस
उन्होंने बताया कि धान खरीद कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में थानेसर अनाज मंडी के तहत मैसर्ज रमन ट्रेडिंग कंपनी, मैसर्ज सोमप्रकाश ब्रिज भूषण, मैसर्ज रामदूत एंड कंपनी, मैसर्ज भीम सिंह नसीब सिंह, मैसर्ज सेठी इंटरप्राइजेज को व पिहोवा अनाज मंडी के तहत पंजाब ट्रेडिंग कम्पनी, ददयान ट्रेडिंग कंपनी, रामेश्वर दास गौरव कुमार, चैन सिंह एंड सन्स, सिधु इंटरप्राइजेज को शोकॉज नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा लाडवा में मैसर्ज आत्मा राम चमन लाल का लाइसेंस रद्द किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। यदि कोई भी कार्य में लापरवाही बरतते पाया गया तो तुरंत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।